Sanju Samson not include in Team for New Zealand tour of India 2020. The BCCI on Sunday announced the a 16-member India T20I squad for the upcoming five-match series in New Zealand starting January 24. Although the selections were mostly on expected lines with Rohit Sharma and Mohammed Shami returning to the side after much-needed rest, the selectors chose to drop backup wicketkeeper batsman Sanju Samson, who played India's last T20I vs Sri Lanka on January 10. While Samson's talent is in no doubt, his topsy-turvy international career took another dive on Sunday when he was released from the squad after playing just one game.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है...टीम में शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर जैसे नए सितारों को फिर से मौका दिया गया है लेकिन एक खिलाड़ी नजरअंदाज हुआ...एक बार नहीं बल्कि बार-बार नजरअंदाज हुआ...उसे तो कई सीरीज में पहले शामिल किया गया लेकिन बेंच पर बैठाए रखा..आलोचनाएं होने पर उसे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेइंग इलेवन में रखा..लेकिन वो पहली गेंद पर छक्का मारकर दूसरी गेंद पर आउट हो गया तो उसे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया...जी हां हम बात कर रहे हैं लगातार 8 मैचों में बेंच पर बैठने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाले संजू सैमसन की..ये वो खिलाड़ी जिसे कई दिग्गज टीम का भविष्य मानते हैं...लेकिन टीम मैनेजमेंट है जो उसे लगातार नजरअंदाज किए जा रहा है..
#SanjuSamson #NewZealandTour #TeamIndia #ShardulThakur